देवघर (DEOGARH) : झारखंड अलग राज्य की मांग करने वाले प्रमुख आंदोलनकारी निर्मल महतो का आज शहादत दिवस है. इनके शहादत दिवस पर हर बार जमशेदपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है. जहां झारखंड के प्रमुख नेता उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते है. वहीं अब झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की पदचिन्हों पर चलने के लिए एक प्रतिमा देवघर में भी बनाई गई है.
निर्मल महतो का राज्य का निर्माण कराया
सूबे के मंत्री हाफिजुल हसन के गृह क्षेत्र मधुपुर में इसका निर्माण कराया गया है. निर्मल महतो के शहादत दिवस पर हाफिजुल हसन ने इनका आदमकद प्रतिमा का आज अनावरण कर उन्हें नमन किया. मौके पर बोलते हुए मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा कि झारखंड राज्य की मांग के प्रमुख नेता निर्मल महतो के पदचिन्हों पर चलकर ही 2000 में झारखंड राज्य बना.
मूर्ती अनावरण के समय पार्टी कार्यकर्ता मौजूद
मंत्री हाफिजुल हसन कहाँ कि जब झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की स्थापना की गई तो पहला अध्यक्ष के रूप में इन्होंने ने ही पदभार संभाला था. आज भी इनके विचारों पर पार्टी काम कर रही है. मूर्ती अनावरण के समय बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता,नेता और स्थानीय मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+