देवघर (DEOGARH) : झारखंड में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाए जा रही हैं मगर इसके बावजूद तस्कर बाज नहीं आ रहे. यह लोग डर कर अपना रास्ता जरूर बदल लेते हैं मगर इनकी मंजिल एक ही है. शराब तस्करी के लिए अब ऐसी अनोखी तरकीबें बना रहे हैं कि पुलिस के लिए भी इन्हें पकड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है. एक ऐसा ही मामला झारखंड के देवघर से सामने आया है जहां राशन दुकान में शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. दाल चावल इत्यादि सामग्री के साथ शराब भी बेचे जा रहे है. देवघर की चितरा पुलिस ने छापेमारी कर 55 बोतल अवैध शराब के साथ बीयर की बोतल को जप्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर चितरा थाना क्षेत्र के मोढ़ाबारी गांव में छापेमारी कर कारोबारी महेश मंडल को गिरफ्तार किया है.
ऊंची कीमत पर बेचता था अवैध शराब
राशन दुकान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार करने वाला महेश मंडल जरूरतमंदों को ऊंची कीमत पर विदेशी शराब बेचता था. शुरुआती दौड़ में कम मात्रा में शराब का कारोबार शुरू करने वाला महेश मंडल इस क्षेत्र का बड़ा अवैध शराब बिक्रेता बन गया था. हालांकि शराब कहाँ से लाता था इसकी जानकारी वह पुलिस को नही दे रहा है. फिलहाल पुलिस इससे कड़ाई से पूछताछ कर अवैध शराब के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस द्वारा जप्त अवैध शराब की कीमत 15 हज़ार के आसपास बताई जा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+