धनबाद(DHANBAD) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निजी दौरे के बाद शनिवार की रात रांची लौट आए है. मुख्यमंत्री के रांची वापस लौटने बाद सोमवार से राज्य सरकार की प्रशासनिक गतिविधियों में तेजी आने की पूरी संभावना है. 24 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है. इस बैठक को भी अहम माना जा रहा है. इस बैठक में चुनाव के पहले जनता को दिए गए भरोसे से जुड़े कई बड़े फैसले हो सकते है. रोजगार के मुद्दे पर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक तीसरी होगी. यह भी हो सकता है कि साल "2024 की यह अंतिम बैठक हो. इस बैठक के प्रस्ताव पर झारखंड की जनता की नजर रहेगी.
सरकार मार्च के पहले सप्ताह में बजट पेश कर सकती है
इस बीच बताया जाता है कि झारखंड सरकार मार्च के पहले सप्ताह में बजट पेश कर सकती है. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर का यह पहला बजट होगा. इस बजट से झारखंड सरकार के आगे की कार्य योजना की झलक मिल सकती है. वित्त सचिव प्रशांत कुमार जनवरी के पहले सप्ताह से स्थापना खर्च बजट को लेकर समीक्षा बैठक शुरू कर सकते है. वित्त विभाग ने सभी विभागों को 11 दिसंबर तक हर हाल में स्थापना खर्च के लिए मांग पत्र भेजने को कहा था. संभावना जताई जा रही है कि बजट किसान, महिला, युवाओं और अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक वर्गों के लिए विशेष योजनाओं को केंद्रित की जा सकती है.
इस बार का बजट राज्य के लिए हो सकता है ख़ास
जानकार सूत्रों के अनुसार इस बार का बजट राज्य के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य ,कृषि, जलवायु परिवर्तन, रोजगार और उद्योग के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए भी महत्वपूर्ण हो सकता है. 2024 के विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने महागठबंधन को प्रचंड बहुमत दी है. जनता के भरोसे पर खरा उतरने की बारी अब हेमंत सोरेन सरकार की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके मंत्री भी इस बात को समझ रहे हैं और उस दिशा में काम करना शुरू भी कर दिए है. मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के साथियों के लिए कई सुझाव भी दिए थे. जिन पर अब मंत्री अमल करना भी शुरू कर दिए है. देखना होगा की चौथी बार शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनता के भरोसे पर कितना खरा उतर पाते है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+