धनबाद(DHANBAD) : देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में 5000 से भी अधिक स्टेट्यूटरी पद रिक्त है. अब इनको भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कोयला मंत्री ने रिक्त पदों को तुरंत भरने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार यह सभी पद खनन कार्यों से जुड़े हुए है. एक आंकड़े के मुताबिक कोयला कंपनियों में माइनिंग सरदार के 1842, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के 1434, ओवरमैन के 1534 और सर्वेयर के 203 पद खाली है. ईसीएल में इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के 441 पद रिक्त है. एसईसीएल में माइनिंग सरदार के 473 पद खाली है. कोयला मंत्री की अध्यक्षता में अभी हाल ही में दिल्ली में हुई स्टैंडिंग कमिटी ऑन सेफ्टी इन कोल माइंस की बैठक में यह आंकड़ा निकल कर सामने आया.
कोयला मंत्री ने रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का दिया है निर्देश
इसके बाद कोयला मंत्री ने रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया. इस बैठक में कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों के सीएमडी,डीजीएमएस के डीजी, निजी कोल कंपनियों के अधिकारी के साथ-साथ यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद थे. यह बात सच है कि कोल् इंडिया में उत्पादन तो बढ़ रहा है लेकिन नियुक्तियां नहीं होने से कर्मचारियों की संख्या भी तेजी से घट रही है. इधर, यह भी सूचना निकल कर आई है कि बीसीसीएल में इस महीने के अंत तक आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जा सकता है. अभी हाल ही में बीसीसीएल प्रबंधन ने 76 लोगों के नियोजन संबंधित फाइलों का निपटारा किया है. तैयारी यह है कि मेला का आयोजन कर सभी को एक साथ नियुक्ति पत्र बांट दिया जाए. 31 दिसंबर के पहले यह सब करने की तैयारी है.
कोल इंडिया का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है
यह बात सच है कि कोल इंडिया का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है. देश ही नहीं, बल्कि विदेश की भी सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड अब 50 साल की हो गई है. पहली नवंबर" 2024 को इस कंपनी के गठन के 50 साल पूरे हो गए है. इस कंपनी को महारत्न कोयला कंपनी का भी दर्जा प्राप्त है. 1975 में, जहां कोल इंडिया का उत्पादन लगभग 90 मिलियन टन था. वहीं 2024 में इस कंपनी का उत्पादन 775 मिलियन टन के करीब पहुंच गया है. कोल इंडिया से उत्पादित कोयले की आपूर्ति कोयला आधारित बिजली संयंत्र को 80% के लगभग होती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+