लाठी चार्ज के आरोपों से घिरी झरिया पुलिस, अधिकारियों ने किया इंकार


धनबाद(DHANBAD) : झरिया पुलिस आरोपों से घिर गई है. बुधवार की देर रात मूर्ति विसर्जन करने वालों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगा है. लोगों का कहना है कि प्रशासन के सभी निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया, फिर भी लाठी खानी पड़ी. लोगो का सवाल है कि अचानक उन लोगों पर लाठीचार्ज क्यों कर दिया गया.
घटना की सूचना पर सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार, झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा भी पहुंचे. उनके पहुंचने के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ और काफी समझने पर पूजा समिति मूर्ति विसर्जित करने को राजी हुई. पूजा समिति सदस्य गीता देवी सहित अन्य का आरोप है कि पंडाल से ही पुलिस साथ चल रही थी. लेकिन, अचानक बाटा मोड़ पर लाठी चार्ज कर दिया गया. झरिया स्टेशन रोड, दुर्गा पूजा समिति बुधवार की रात मूर्ति विसर्जन को निकली थी.
लोगो का आरोपी-नो एंट्री का हवाला दे रही थी पुलिस
पुलिस वाले ने उन्हें नो एंट्री का हवाला देकर रोकने की कोशिश की, इसी बात पर मामला बिगड़ गया. लोगों ने सवाल किया कि जब नो एंट्री लागू है तो वेलभरणी के दिन ट्रक कैसे घुसा और पुजारी कैसे चोटिल हुए. इसी बात पर मामला बिगड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई. विसर्जन में शामिल सभी लोग मूर्ति छोड़कर जान बचाकर भागे. कई लोगों को लाठियां लगी और वह चोटिल हो गए. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ अभिषेक कुमार, सीओ प्रमेश कुशवाहा और शांति समिति के लोगों के समझाने के बाद लोग मूर्ति विसर्जित करने को राजी हुए. उनका आरोप है कि स्टेशन रोड, पूजा पंडाल से मूर्ति विसर्जन के लिए राजा ताला ले जाया जा रहा था. तभी बाटा मोड़ में पुलिस ने रोक दिया और कहने लगी कि 10 बजे के बाद विसर्जन के लिए कैसे निकले हैं. रात 10 बजे के बाद विसर्जन नहीं करना है.
जल्दी-जल्दी चलने को कह रही थी पुलिस
तभी कुछ लोगों ने सवाल किया कि बेलभरणी के दौरान नो एंट्री के बावजूद ट्रक कैसे घुस गया और पुजारी को कुचल दिया. उस समय आप लोग कहां थे. हालांकि कुछ लोगो का यह भी कहना है कि मूर्ति ले जाने में देर की जा रही थी और पुलिस रोड जाम से बचने के लिए जल्दी चलने को कह रही थी. इसी बात पर विवाद हुआ. एसडीपीओ अभिषेक कुमार का कहना है कि केवल बकझक हुई है, लाठी चार्ज नहीं किया गया है और अगर लाठीचार्ज की बात सामने आ रही है तो इसकी जांच होगी. वहीं सीओ प्रमेश कुशवाहा का कहना है कि मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है. आरोपों की जांच की जाएगी.
4+