दुमका : रावन दहन के बाद होता है अनोखे प्रतियोगिता का आयोजन, जानिए क्या है खास


दुमका (DUMKA): झारखंड की उप राजधानी दुमका में शारदीय नवरात्रि और दशहरा भले ही समाप्त हो गया हो. लेकिन इसका उत्साह अभी भी समाप्त नहीं हुआ है. शहर के यज्ञ मैदान दुर्गा पूजा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष एकादशी तिथि को घड़ा उतारो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. आज भी इसका आयोजन हुआ जिसे देखने काफी संख्या में लोग यज्ञ मैदान पहुंचे. इस प्रतियोगिता में कुल 17 टीमें भाग ली. गुरूवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में लामा पहाड़ी के सुरेश बास्की की टीम ने घड़ा उतारने में भले ही सफलता प्राप्त की हो, लेकिन कमेटी द्वारा सभी 17 टीमों को विजेता घोषित किया गया.
खम्भ से घड़ा उतारने में हुई भूल
दरअसल सुरेश बास्की की टीम ने घड़ा उतारने में 2 गलतियां की. टीम के एक सदस्य बनियान पहनकर घड़ा उतारने खम्भ पर चढ़े थे, जबकि नियम के अनुसार घड़ा को खोलकर नीचे लाना है. वहीं टीम के सदस्य ने घड़ा पर बैठकर उसके रस्सी को तोड़कर नीचे गिराया. कमेटी ने इन दोनों गलतियों के कारण उसे विजेता का खिताब देने के बदले सभी 17 टीमों के बीच पुरस्कार राशि का वितरण कर दिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि यह परंपरागत खेल दुमका में काफी प्रचलित है. लोगों को साल भर यज्ञ मैदान के घड़ा उतारो प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार रहता है, जिसे देखने काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+