धनबाद(DHANBAD) | झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को पुणे में आयोजित गवर्निंग काउंसिल ने आदर्श युवा विधायक सम्मान से सम्मानित किया है. भारतीय छात्र सांसद सम्मलेन के 13 वे संस्करण में झारखंड सरकार में दल की सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह को यह सम्मान दिया गया है. 10 से 12 जनवरी तक आयोजित भारतीय छात्र संसद के 13वें संस्करण में राजनीति में युवा नेतृत्व- बयानबाजी या वास्तविकता संक्रमण जैसे विषय पर चर्चा हुई.
भारतीय छात्र की गवर्निंग कॉउंसिल से राज्यसभा सांसद मनोज झा, मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गिरीश गौतम, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ओडिसा और त्रिपुरा प्रभारी सह पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार व एमआईटी के फाउंडर द्वारा विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को आदर्श युवा विधायक सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, शॉल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. लगभग 450 विश्वविद्यालय के लगभग 10,000 राजनीतिक व सामाजिक रूप से सक्रिय छात्र पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद के लिए इकट्ठा हुए थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+