जमशेदपुर:दोमुहानी संगम नदी घाट पर मनाया गया स्वर्णरेखा महोत्सव, विधायक सरयू राय रहे मौजूद, पढ़ें किस बात की ली गई शपथ


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के सोनारी स्थित दोमुहानी संगम नदी घाट पर स्वर्णरेखा महोत्सव मनाया गया. पिछले 18 वर्षों से यह महोत्सव मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय मौजूद रहे.पिछले 18 वर्षों से खरकई और स्वर्णरेखा नदी की साफ सफाई को लेकर यह महोत्सव युगांतर भारती और शहर की अन्य संस्थाएं मिलकर यह अभियान के तहत काम कर रही है. आज सोनारी दोमुहानी नदी घाट पर सभी संस्थाओं ने मिलकर पहले दोनों नदियों की पूजा की और नदियों को साफ रखने की शपथ ली.
18 साल पहले नदियों की साफ सफाई का बीड़ा शहर की विभिन्न संस्थाओं ने उठाया था
वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से इन दिनों नदियों की साफ सफाई का बीड़ा शहर की विभिन्न संस्थाओं ने उठाया था, इसकी शुरुआत स्वर्णरेखा और खरकई नदियों की आरती कर किया गया था, अब इन नदियों का अस्तित्व बनाये रखने के लिए आज शपथ लिया गया है,
दामोदर नदी की तरह इन स्वर्णरेखा और खरकई की भी साफ सफाई की जाएगी
आपको बताये कि आज ही के दिन 18 वर्ष पहले इन नदियों की साफ सफाई के लिए काम शुरू किया गया था, जिसे सभी मिलकर स्वर्णरेखा महोत्सव के रूप में मनाते है. नदियों की पूजा अर्चना कर सभी ने पुनः नदियों की सफा सफाई का बीड़ा उठाया गया है. दामोदर नदी की तरह इन स्वर्णरेखा और खरकई की भी साफ सफाई की जाएगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+