धनबाद (DHANBAD) : चोरों का साहस और झरिया के सोना दुकानदार की ढिठाई जान कर आप हैरत में पड़ जाएंगे. दुकानदार ने दुकान से महज 4 से 6 किलोमीटर दूर हुई चोरी के गहनों को खरीदा और उसे गला भी दिया. पुलिस से थोड़ी देर होती तो शायद उससे जेवर भी बना लिए जाते. मामला झरिया के सोना पट्टी का है. सूचना मिलने पर कम से कम 7 थानों की पुलिस झरिया सोना पट्टी पहुंची और गलाया हुआ सोना जब्त की. दुकानदार तो भाग निकला लेकिन उसके एक रिश्तेदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
चर्चा में रहना शहर की आदतों में शुमार
काला हीरा वाला शहर झरिया, किसी न किसी कारणों से हमेशा चर्चा में रहता है. इस शहर में चोरी का सोना भी बेधड़क गलाने का खुलासा हुआ है. जी हां, शनिवार की रात 6-7 थानों की पुलिस ने शहर के सोना पट्टी में छापेमारी कर इसका खुलासा किया. पुलिस पूरी तैयारी के साथ सोना पट्टी में पहुंची. पुलिस बल की संख्या देख लोग हैरत में पड़ गये. इसके बाद तो शहर में सनसनी फैल गई, लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. पुलिस बल के साथ एक कथित चोर था, जिसकी निशानदेही पर पुलिस यह कार्रवाई करने पहुंची थी. सोना पट्टी के देवकी भवन में पुलिस सोना गलाने के किंग कहे जाने वाले दुकानदार सतीश को ढूंढ रही थी. भनक लगते ही वह तो भाग निकला. लेकिन पुलिस उसके ठिकानों से गला हुआ सोना, चांदी, सोना गलाने की मशीन, औजार आदि बरामद कर साथ ले गई.
दुकानदार के रिश्तेदार को साथ ले गई पुलिस
साथ ही दुकानदार सतीश के रिश्तेदार विशाल सोलंकी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. इस जब्ती से झरिया के लोग भी अचंभित थे. उन्हें जानकर आश्चर्य हुआ कि बगल के ही पाथरडीह से चोरी किए गए गहनों को गलाने के लिए नजदीक के झरिया शहर को ही चोरों ने क्यों चुना. इसका मतलब है कि यह काम पहले से ही चलते आ रहा होगा. बता दें कि सुदामडीह में छठ पूजा के दौरान जब लोग घाट पर गए थे, तो चोरों ने कम से कम 5 घरों से 25 लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली थी. इसमें गहने भी शामिल थे. चोरी करने के पहले चोरों ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा रख दिया था. जिससे उनकी गतिविधियां कैमरे में कैद नहीं हो. इस घटना ने पुलिस पर दवाब बढ़ा दिया था. थाने का घेराव तक शुरू हो गया था.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद
4+