झारखंड के गहना दुकानदार हो जाये सावधान, नहीं तो लुट जाएंगे !

धनबाद(DHANBAD) : झारखंड के गहना दुकानदार और बड़े-बड़े शोरूम संचालक हो जाए होशियार, नहीं तो फोटो में दिख रहे यह कथित पति-पत्नी कभी भी चूना लगा सकते है. यह कथित पति-पत्नी सिर्फ एक जिले को केंद्रित नहीं किए हुए है. बल्कि झारखंड के कई जिले इनके टारगेट में है. यही वजह है कि धनबाद में गुरुवार को घटना करने के बाद शनिवार को यह कथित पति-पत्नी रामगढ़ पहुंच गए. वहां भी घटना को अंजाम दिया. तरीक धनबाद और रामगढ़ का एक ही था. जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ स्थित जौहरी बाजार में ग्राहक बनकर आए जालसाज गुरुवार को 56 ग्राम सोने के जेवर की चोरी कर ली थी.
इसकी लिखित शिकायत बैंक मोड़ थाने में हुई थी. सूचना के मुताबिक शनिवार को यह कथित पति-पत्नी रामगढ़ पहुंच गए और वहां भी सोने की चेन की चोरी कर ली. इन सब का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. जानकारी के अनुसार धनबाद में चोरी के दौरान उनका वेशभूषा अलग थी. वहीं, जब यह रामगढ़ पहुंचे तो उनका पहनावा अलग था. दोनों घटनाओं में समानता है कि दोनों ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे थे. काउंटर पर सेल्समैन को गहना दिखाने को कहा. फिर जेवर को अपने कपड़े में छुपा कर निकल गए.
तुरंत तो सेल्समैन को भी पता नहीं चला. लेकिन जब शाम को स्टॉक का मिलान शुरू हुआ, तब मामले पर से पर्दा हटा. धनबाद में दोनों जालसाज किस वाहन से आए थे. इसका पता तो नहीं चल पाया लेकिन सूत्र बताते हैं कि रामगढ़ में दोनों बिना नंबर प्लेट की हाई स्पीड बाइक से पहुंचे थे. रामगढ़ में गहनों की चोरी की चर्चा होने पर धनबाद के संचालक ने भी उनसे संपर्क कर चोरी होने की बात बताई. अब धनबाद और रामगढ़ पुलिस दोनों के लिए यह कथित पति-पत्नी चुनौती बने हुए है. साथ ही कब किस दुकानदार को चूना लगा लेंगे, यह कहना मुश्किल है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+