रांची(RANCHI) : झारखंड में CGL की परीक्षा को लेकर बवाल जारी है. इस बवाल के बीच हिरासत में लिए गए छात्र नेता को 24 घंटे के बाद पुलिस ने रिहा कर दिया है. साथ ही अन्य अभ्यर्थी को भी थाना से छोड़ दिया गया. रिहा होते ही छात्र नेता देवेन्द्र महतो ने पुलिस पर कई आरोप लगाया है. बता दें कि सोमवार को प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता समेत कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसके बाद अब सभी को छोड़ दिया गया.
दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली गई CGL की परीक्षा में कुछ छात्र गड़बड़ी का आरोप लगा रहे है. सड़क पर आंदोलन कर परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर डटे है तो दूसरी ओर कोर्ट का भी सहारा लिया है. परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए सीबीआई को केस सौंपने को लेकर जनहित याचिका दायर किया है. जिसमें छात्रों की पहली जीत भी हुई हैं. कोर्ट ने परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने से अगले आदेश तक रोक दिया है.
लेकिन सड़क पर आंदोलन कर रहे छात्रों पर सोमवार को लठियां बरसी. बाद में कई छात्रोंं को हिरासत में ले लिया गया. इसमें छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो भी शामिल थे. इस बीच पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. साथ ही जेल भेजने की भी चर्चा शुरू हो गई थी. लेकिन JSSC को लेकर कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद पुलिस नरम पड़ गई और देवेन्द्र समेत सभी को रिहा कर दिया गया.
रिहा होते ही देवेन्द्र नाथ महतो ने कहा कि यह लड़ाई लाठी और डंडे से रुकने वाली नहीं है. अंतिम सांस तक लड़ाई को लड़ते रहेंगे. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. आखिर कब तक झारखंड में नौकरी बिकेगी. गरीब का बच्चा कर्ज लेकर तैयारी करता है और इस बीच नौकरी की सीट ही बेच दी जाती है. इसके लिए फांसी पर चढ़ना भी होगा तो इससे पीछे नहीं हटने वाले हैं.
4+