धनबाद(DHANBAD) : लीजिए! अब शहर भी सियारों के बसेरा बनने लगा है. ग्रामीण इलाकों में तो सियारों का आतंक कायम है ही. गांव के कई लोगों को सियार काट चुके है. लेकिन मंगलवार को सियार धनबाद शहर के बीचों-बीच धोबाटांड़, शास्त्री नगर भी पहुंच गया था. यह सियार दिन के करीब 11 बजे देखा गया. उसके बाद इलाके में भय और दहशत कायम हो गया. फिर वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. वन विभाग की टीम पहुंची भी. सियार को पकड़ने की जी तोड़ कोशिश की. दो बार सियार पकड़ में आ भी गया.
लेकिन जाल को काटकर निकल भगा. यह सियार शहर में किस ओर से आया था और फिर किधर भाग गया. इसकी जानकारी लोगों में नहीं है. बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक, कांग्रेस नेता प्रभात सुरोलिया ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जानकारी के बाद वन विभाग को सूचना दी. उसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और सियार को पकड़ने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन सियार पकड़ में नहीं आया. शहर के बीचों-बीच सियार के पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+