रांची(RANCHI): - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.यह वीआईपी विधानसभा सीट मानी जाती है. भाजपा ने यहां से गमालियम हेंब्रम को खड़ा किया है.गमालियम हेंब्रम को ऐसे संकेत मिल रहे हैं जैसे उनकी जान की सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हो गया है.इसको लेकर चुनाव आयोग से सुरक्षा की व्यवस्था कराने की मांग की गई है. 20 नवंबर को यहां पर मतदान होना है.
जानिए किस प्रकार से प्रत्याशी ने खतरा की आसान का जताई है
बरहेट विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं.यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है. इस विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा का मजबूत आधार माना जाता है. चूंकि मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए यह विधानसभा सीट महत्वपूर्ण हो जाती है. भाजपा ने यहां से गमालियम हेंब्रम को प्रत्याशी बनाया है.
भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चुनाव आयोग
भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि इस विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन भी पार्टी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा है.यहां पर कभी भी हिंसक घटना हो सकती है. वीडियो जारी करके अपना और अपने परिजनों की सुरक्षा की गुहार प्रशासन से लगाई है. इस संबंध में साहिबगंज के अलावा गोड्डा के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है.पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखा गया है. पत्र में यह बताया गया है कि उनकी सुरक्षा को लेकर दो अंगरक्षक दिए गए हैं.घर पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. भाजपा का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की सुरक्षा मुकम्मल करने की मांग की है. इस संबंध में ज्ञापन के साथ सुरक्षा की मांग से संबंधित पुलिस अधीक्षकों को लिखे गए पत्र की कॉपी भी लगाई गई है. भाजपा की प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व करता सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में स्थिति चिंता जनक है.यहां पर पुलिस प्रशासन के लोग और झारखंड मंत्री मोर्चा के कार्यकर्ता के बीच फर्क समझ में नहीं आ रहा है. कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है. इसलिए भाजपा के प्रत्याशी को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराया जाए.
4+