धनबाद(DHANBAD) : कोयले की धरती से रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा को खूब खरी -खोटी सुनाई. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम जियालगोड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में आयोजित सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा में सिर्फ डीलर बचे हुए है. नेताओं की भारी कमी है. इंडिया गठबंधन एक ओर कलम, नौकरी बांट रहा तो बीजेपी वाले तलवार बांटकर भाई-भाई, मुस्लिम- हिंदू एकता को खत्म करने में लगे हुए है. उन्होंने सवाल किया कि देश में हिंदू प्रधानमंत्री,हिंदू गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, राष्ट्रपति सहित तीनों सेना के प्रमुख हिंदू हैं, तो हिंदू कहां से खतरे में है. तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपीए सरकार जब थी, तो ₹60 पेट्रोल ₹400 गैस सिलेंडर मिलते थे. तब भाजपा नेताओं को यह महंगा लगता था.
अब ₹1200 में सिलेंडर एवं ₹100 में पेट्रोल मिलते हैं, तो सस्ता लगता है. पहले मोदी जी को महंगाई डायन लगती थी, अब महबूबा लगती है. कहा कि भाजपा वाले झूठे है. दो करोड़ नौकरी, 15 लाख रुपए का वादा झूठ का पुलिंदा साबित हुआ. आरोप लगाया कि भाजपा अमीरों की पार्टी है. यह लोग अभियान के तहत गैर भाजपा प्रदेश की सरकार को गिराते है. खरीद बिक्री का काम करते है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह जहां भी रहे, खुश रहे. उन्होंने भोजपुरी में भी भाषण देकर पूर्णिमा नीरज सिंह को जिताने की अपील की.
अपने पिता लालू प्रसाद यादव का नाम लेते हुए लोगों से हाल-चाल पूछा. कहा कि हम लोग घर बसाने की बात करते हैं, भाजपा वाले घर तोड़ने की बात करते है. झरिया की जनता को एक होने की जरूरत है, तभी आप लोगों का विकास होगा. उन्होंने साफ किया कि जब लालू जी भाजपा से नहीं डरे तो उनका बेटा क्यों डरेगा? उन्होंने झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया. कहा कि पूर्णिमा नीरज सिंह बहादुर महिला है. यह आप लोगों की लड़ाई लड़ रही है. जीवन सुधारने का काम कर रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+