जामताड़ा (JAMTARA) : जामताड़ा पुलिस ने आग्नेयास्त्र और घातक हथियारों के साथ समाजवादी पार्टी नेता कुणाल को बुधवार देर शाम गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से पांच अन्य को भी गिरफ्तार किया. बता दें कि गिरफ्तार हुए लोगों पर बीजेपी नेता और नगर परिषद जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मंडल के हत्या का षड्यंत्र बनाने का आरोप है. पुलिस ने नेता कुणाल के खिलाफ जामताड़ा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
छापेमारी के दौरान हुई गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार सदर पुलिस मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर प्रेम धाम मुहल्ले में छापा मारा. जहां से पुलिस ने कुंदन और चंदन के यहां से सपा नेता अंगरक्षक सहित पांच लोग को पकड़ा. इसमें कुणाल सिंह का मामा राकेश कुमार है, जो जामताड़ा भूमि संरक्षण कार्यालय में लिपिक है. बता दें कि पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ दर्जन भर जिंदा कारतूस और खाली खोखा और स्कॉर्पियो संख्या बीआर 06 पी सी 4726 जब्त किया. सभी हथियारों की जांच की जाएगी.
एसडीपीओ ने की पुष्टि
पुलिस कार्रवाई की पुष्टि एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने मामले की पुष्टि की और बताया कि इन सभी पर बीजेपी नेता की हत्या का षड्यंत्र बनाने का आरोप है, किसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
रिपोर्ट : आर पी सिंह, जामताड़ा
4+