गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह सेन्ट्रल जेल के सिपाही शशिभूषण पर ताबड़तोड़ चार रांउड फायरिंग कर जानलेवा हमले में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने जख्मी सिपाही शशिभूषण के सर्विस रिवाल्वर को भी बरामद किया है.
रिश्तेदार हैं दोनों अपराधी
गिरफ्तार दोनों अपराधियों में एक अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तुरुकडीहा गांव का धनजंय कुमार राय है. वहीं दूसरा देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर निवासी दीपक कुमार सिंह है. दीपक कुमार सिंह तुरुकडीहा के ही धनजंय के घर आया था. दोनों आपस में रिश्तेदार बताएं जा रहे है. जबकि धनजंय के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में पहले से एक अपराधिक केस दर्ज है. फिलहाल अपराधिक केस की जानकारी लेने में मुफ्फसिल थाना पुलिस जुटी है.
शराब को लेकर हुआ विवाद
घटना के शाम ही प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु और एसडीपीओ अनिल सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया. और किसी बड़े मामले से इंकार करते हुए कहा कि यह घटना सिर्फ शराब दुकान में शराब खरीदने को लेकर घटी. जानकारी के अनुसार जेल के सिपाही शशिभूषण और गिरफ्तार दोनों अपराधियों के बीच शराब दुकान में शराब को लेकर कुछ विवाद हुआ जो मारपीट के बाद बड़े घटना में तब्दील हो गया. इनके बीच शराब खरीदने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि सिपाही के सर्विस रिवाल्वर को छीन कर दीपक राय ने सिपाही पर ही चार रांउड फायरिंग कर दिया. गनीमत रही कि चारों गोली सिपाही को ऐसे जगह पर ही लगा, जिसे सिपाही के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
आठ घंटे में मामले का उद्भेदन
प्रेसवार्ता के क्रम में एसपी और एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि महज आठ घंटे में पूरे मामले के उद्भेदन में एसडीपीओ के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी और मुफ्फसिल थाना के एसआई सतेन्द्र पासवान व संतोष मंडल ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+