JAMTARA: जींस पहनने से मना किया तो पति को मा'र डा'ला


जामताड़ा(JAMTARA): झारखंड के जामताड़ा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने पति की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने उसे जींस पैंट पहनने से मना किया था.मामला जामताड़ा थाना क्षेत्र के जोरभिटा गांव का है.
अस्पताल में तोड़ा पति ने दम
दरअसल आरोपी पुष्प हेंब्रम गोपालपुर गांव के मेला में जींस पहन कर घूमने गई थी. लौटने पर पति आंदोलन टूडू ने कहा कि अब तुम्हारी शादी हो गई है, जींस मत पहना करो. जिस पर पत्नी ने विरोध किया और पति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे धनबाद पीएमसीएच लाया गया. इलाज के दौरान में उसकी मौत हो गई.
चार महीने पहले हुई थी शादी
मृतक आंदोलन टूडू के पिता कर्णेश्वर टूडू ने बताया कि उनका बेटा ने बहू को जींस पहनने से मना किया था जिस पर पत्नी ने उसे चाकू से मार कर घायल कर दिया. वहीं पत्नी ने भी घरवालों के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उल्लेखनीय हो कि लगभग 4 माह पहले ही महिला की शादी हुई थी.
रिपोर्ट :आर पी सिंह, जामताड़ा
4+