जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): सरायकेला और जमशेदपुर जिले में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा की आज मौत हो गयी है. पुसिस को सूचना मिली थी कि कार्तिक मुंडा जमशेदपुर स्थित बाल विहार ग्रीन मित्तल अपार्टमेंट में है. जिसके बाद आदित्यपुर पुलिस और सोनारी पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी करने गई, तो आदित्यपुर पुलिस को देख कार्तिक मुंडा ने चौथे माले से छलांग लगा दी. जिसके बाद आनन-फानन में घायल अपराधी कार्तिक मुंडा को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
पुलिस को देखते ही कार्तिक मुंडा ने चौथे माले से छलांग लगा दी
बता दें कि कार्तिक बीते करीब डेढ़ दशक से जमशेदपुर और सरायकेला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. लगभग हर घटनाओं में कार्तिक की संलिप्तता होने के बाद भी पुलिस के लिए वह अबूझ पहेली बना हुआ था.
जमशेदपुर से तड़ीपार था कार्तिक मुंडा
पिछले डेढ़ दशक से पुलिस को चकमा देनेवाले कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा की मौत हो गई है. मामले में अपराधी की पत्नी ने कहा कि पुलिस को देख कर वह चौथे माले की बालकनी से दूसरे माले की बालकोनी में कूदने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद वह नीचे गिर गये. मामले में जिला के सिटी एसपी ने बताया कि जमशेदपुर के साथ साथ कार्तिक मुंडा सरायकेला का मोस्ट वांटेड अपराधी था. जिसके ऊपर कई आपराधिक मामले पूर्व से ही दर्ज है. कई मामलों में यह फरार चल रहा था, साथ ही जमशेदपुर से तड़ीपार भी था. जिसके बाद संयुक्त छापेमारी में चार मंजिले से गिरकर उसकी मौत हो गई.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+