जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर शहर में कई जगहों पर माँ दुर्गा का विसर्जन कल किया जाएगा,लेकिन कुछ पंडालो का विसर्जन आज ही किया जा रहे है, बिस्टुपुर के कालिबाड़ी पूजा समिति का माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन आज ही हो रहा है.जिसको लेकर महिलाए माँ दुर्गा को सिंदूर लगा कर बिदाई दी जा रही है.
पढ़े सिन्दूर खेला का महत्व
आज महिलाये माँ दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ बंगला रीति रीवाज से सिंदूर खेला कर नम आँखों से माँ दुर्गा को बिदाई दे रही है. महिलाओ का मानना है कि माँ दुर्गा को सिंदूर लगा कर विदाई देने से माँ दुर्गा अगले वर्ष भी ख़ुशी ख़ुशी आएँगी, और उनके सुहाग की रक्षा करेंगी. साथ ही माँ दुर्गा की कृपा से उनके घर में सुख शांति और समृद्धि रहेगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+