जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में आज पैसेंजर ट्रेनों को रोक कर मालगाड़ी को पार कराने का यात्रियों ने जमकर विरोध किया है. ये हंगामा टाटा नगर स्टेशन से गोविंदपुर और आसनबनी रेलवे स्टेशन में किया गया. आपको बताये कि हमेशा की तरह आज भी गोविंदपुर रेलवे हाल्ट पर पुरुलिया झाड़ग्राम डेली मेमो पैसेंजर ट्रेन को रोक कर मालगाड़ी को पार कराया जा रहा था.लगातार इस तरह ट्रेन को रोककर मालगाड़ी पार कराने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.जिसको लेकर यह हंगामा हुआ.
यह है हंगामा की वजह है
आपको बताओ कि एक घंटे ट्रेन के रुक जाने से रोजाना काम में जानेवाले मजदूरों का काम छूट रहा था, जिससे यात्रियों को तरह-तरह की परेशानी हो रही थी.इन सबसे परेशान होकर आज यात्रियों ने गोविंदपुर रेलवे हाल्ट में जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.जहां रेल प्रबंधन द्वारा समझाए जाने पर यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ.
पढें एआरएम अभिषेक सिंगल ने क्या कहा
इधर एआरएम अभिषेक सिंगल ने कहा कि यात्रियों के द्वारा आधे घंटे लोकल ट्रेन को रोका गया था. जिस वजह से रेलगाड़ी लेट हुई.लगभग डेढ़ घंटे तक यात्रियों ने गोविंदपुर स्टेशन के पास हंगामा करते रहें बाद में प्रशासन के द्वारा समझाने के बाद ट्रेन आगे बड़ी, और पूरा मामला शांत हुआ.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+