देवघर (DEOGHAR): झारखंड में खनन की अपार संभावनाएं है. खासकर कोयला क्षेत्र में अवैध तस्करी प्रतिदिन रहती है. धनबाद से कोयला झारखंड के अन्य रास्ते से होते हुए अन्य राज्यों में जाया करता है. इसके लिए कोयला तस्करों द्वारा व्यापक पैमाने पर अपनी रणनीति के तहत संबंधित राज्यों में भेजा जाता है. जिससे सरकार को लाखों की राजस्व हानि होती है. धनबाद से देवघर के रास्ते बिहार भेजा जा रहा 50 लाख से ऊपर का कोयला को जांच के क्रम में देवीपुर थाना की पुलिस ने सहरपुरा मोड़ के पास से पकड़ा है.
पुलिस ने अवैध रूप से कोयला लदा 4 ट्रक को जप्त किया है. देवीपुर पुलिस ऐसे ट्रक को जप्त किया जिस पर अवैध रूप से 50 तन से ऊपर प्रत्येक ट्रक में कोयला लोदा था. बताया जा रहा है चारों ट्रक में लगभग 60 लख रुपए की अवैध कोयला धनबाद से बिहार जा रहा था. देवीपुर पुलिस ने चारों ट्रक को जप्त कर थाना लाई है और पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. पुलिस द्वारा संबंधित कागजात मांगने पर कोई ठोस कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर यह कार्यवाही की गई है. फिलहाल देवीपुर पुलिस द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया है .वही देवीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चार ट्रक में से दो ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. वही दो चालक पीछे से फरार हो गए हैं फिलहाल सभी की तलाश जारी है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+