जमशेदपुर: बावन इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड की मनमानी से परेशान कर्मचारियों का जोरदार हंगामा, मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर के साकची में बावन इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया है. इनका आरोप है कि इनको बिना बताये ही छुट्टी का पैसा काट लिया गया है.जिससे इनको आधा वेतन ही मिला है. इसी के विरोध में साकची स्थित टिस्को गेट के पास ये सभी अपनी मांगो को लेकर विरोध कर रहे है.
बिना बताये ही काट लिया गया पैसा
कर्मचारियों का साफ कहना है कि बावन इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड जिनका काम टाटा स्टील में चलता है, जिसमें लगभग 600 कर्मचारी काम करते है, सभी कर्मचारियों को बिना बताये उनके छुट्टी का पैसा आधा काट लिया गया. कंपनी द्वारा मनमानी किया जा रहा है, कर्मचारियों का पैसा काटने से पहले कर्मचारियों को बताना चाहिए था कि पैसा क्यों काटा जा रहा है, लेकिन बिना बताये 600 कर्मचारियों का छुट्टी का आधा पैसा काट लिया गया. कर्मचारियों का साफ कहना है कि कंपनी पैसा वापस करें नहीं तो आगे काफी उग्र आंदोलन किया जाएगा.
मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
हालांकि काफी देर तक हंगामा देख बावन इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के अधिकारी मौक़े पर पहुंच कर मामला को शांत करवाया है, लेकिन कर्मचारियों का साफ कहना है कि अगर उनके छुट्टी का आधा पैसा जल्दी नहीं मिला तो उग्र आंदोलन भी करना होगा तो सभी कर्मचारी मिलकर कंपनी के विरोध मे सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+