इन कारणों से मंईयां सम्मान का पैसा रुका! जानिए क्या है असली वजह

रांची(RANCHI): झारखंड सरकार की सबसे बड़ी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर लाभूक में ओह पोह के हालत है. सोच में है कि आखिर पैसा क्यों रुका हुआ है. क्या सम्मान योजना बंद हो जाएगी. लेकिन इसका जवाब साफ है कि योजना तो बंद नहीं होने वाली. लेकिन पैसा जाने में थोड़ा विलंब जरूर हो सकता है. बड़े पैमाने पर फर्जी लाभूक भी योजना में शामिल हो गए है. जिसकी जांच जारी है, जैसे ही जांच पूरी हो जाएगी उसके बाद योजना का पैसा सीधे खाता में जाना शुरू हो जाएगा.
फिलहाल राज्य सरकार सभी बिंदुओं पर मंथन कर रही है. जिससे बिना देर पैसे सीधे खाता में पहुंचना शुरू हो जाए. इसे लेकर जल्द सरकार बड़ा फैसला भी ले सकती है. यही वजह है कि 31 मार्च तक बिना आधार के पैसा देने पर मुहर लगाई गई. जिससे एक लंबा समय राज्य की लाभुकों को मिल सके और आराम में अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक करा सके.
अब तक मंईयां योजना में फर्जीवाड़े की परत खुल रही है. हर दिन जांच में कई खुलासे सामने आए है. पहले बोकारो और फिर हजारीबाग-पलामू से मंईयां योजना में अवैध तरीके से पैसा लेने का खुलासा हुआ. जिसमें विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.अब तक की जांच में यह जानकारी मिली है कि फर्जी दस्तावेज के जरिए एक एक आदमी 90 से अधिक बार आवेदन कर पैसा उठा रहा था. झारखंड तो छोड़िए बंगाल के भी लोग झारखंड की इस योजना का लाभ ले रहे थे.
इसके बाद हजारीबाग में तो पुरुष को भी योजना की राशी जा रही थी. इसके अलावा एक हजार से अधिक फर्जी लाभूक का खुलासा हुआ. तो वहीं पलामू गढ़वा में भी एक एक महिला के खाते में 12 से अधिक योजना की किस्त एक बार में पहुंच रही थी. अब इन सब को देख कर ही पैसा को रोक दिया गया. जिससे योजना की किस्त फर्जी लोगों को ना मिल सके. जैसे ही सत्यापन पूरा हो जाएगा उसके बाद फिर हर माह पैसे समय से पहुंचना शुरू हो जायेगे.
4+