जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के बरसों पुरानी मांग जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का भले ही उद्घाटन कर दिया गया हो पर जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज में व्याप्त खामियां आम लोगों के लिए खतरे का घर बनी हुई है. कई राजनीतिक दलों के साथ-साथ सिंभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण कर समस्याओं से जिला प्रशासन और रेलवे को अवगत कराते हुए इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की है.
मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन
बरसों पुरानी मांग जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज को 31 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री ने जनता के सुपुर्द कर दिया. लोगों को जाम से तो राहत मिली पर अब लोगों के समक्ष एक नई समस्या उत्पन्न हो गई है. फुटओवर ब्रिज नहीं होने से पैदल चलने वालों को 50 मीटर की दूरी के लिए 1 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है, स्पीड ब्रेकर नहीं होने से लगातार सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है. ऐसी समस्याओं को देखते हुए सिंभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण कर इस गंभीर समस्याओं पर रेल प्रशासन और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है.
जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग
निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधियों ने जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आवाज उठाने वाले लोगों के साथ-साथ सरकार को धन्यवाद किया है, पर व्याप्त समस्याओं के लिए जल्द से जल्द निदान की मांग की है. जानकारी देते हुए चेंबर के सचिव मानव केडिया ने कहा कि रेलवे फाटक बंद कर देने से पैदल चलने वाले लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं. जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है इतना ही नहीं रेलवे ओवर ब्रिज के दोनों छोर में समुचित जगह है. जिसका इस्तेमाल जिला प्रशासन द्वारा पार्किंग के रूप में या फिर अग्निशामक वाहन रखने के लिए किया जा सकता है ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके उन्होंने कहा कि अगर फुटओवर ब्रिज रेलवे नही बना सकती है तो कम से कम अंडर पास बना दिया जाए ताकि पैदल चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
फुटओवर ब्रिज विथ एक्सीलेटर की मांग
जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज में स्ट्रीट लाइट नहीं होने की वजह से रात के समय राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिलाएं अगर रात के वक्त पुल से पैदल जा रही हैं, तो वो भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सतनारायण अग्रवाल ने बताया कि समस्याएं बहुत है पर तीन गंभीर समस्याएं हैं फुटओवर ब्रिज विथ एक्सीलेटर का निर्माण जल्द से जल्द हो. स्ट्रीट लाइट जल्द से जल्द लगे और ब्रिज के दोनों छोर में जालियां लगे ताकि कोई भी व्यक्ति आत्महत्या जैसी घटनाओं को अंजाम ना दे सकें.
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी किया आवाज बुलंद
राजनीतिक दलों के साथ-साथ सिंभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी आवाज बुलंद कर दी है. ऐसे में वक्त रहते जिला प्रशासन और रेल प्रशासन को समुचित कदम उठाने की जरूरत है अन्यथा भविष्य में किसी भी तरह की अनहोनी का जिम्मेदार जिला प्रशासन ही होगा.
रिपोर्ट : रंजीत कुमार ओझा, जमशेदपुर
4+