जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत महावीर कॉलोनी में एक घर में चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. आज उगते सूर्य को अर्घ देने के लिए व्रति छठ घाट गई हुई थी. चोरों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए महावीर कॉलोनी के रहने वाले उदय सिंह के घर पर हाथ साफ कर लिया.
डिमना लेक स्थित छठ घाट गया था पूरा परिवार
आपको बताये कि उदय सिंह का पूरा परिवार डिमना लेक स्थित छठ घाट पर गया था. वहीं जब वो लोग घर वापस लौटे, तो घर की स्थिति देखकर सभी लोगों के होश उड़ गए. घर का दरवाजा पूरी तरह से टूटा हुआ था और घर के अंदर का सामान पूरा बिखरा हुआ था. स्थिति को देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता था कि आखिर उनके घर में हुआ क्या है. वहीं जब चोरी की बात उनकी मां को पता चली तो वह बेहोश होकर गिर पड़ी.
10 लाख के जेवरात और 60 हजार कैश की चोरी
इस घर में उनके छोटे बेटे की सगाई होने वाली है. जिसके लिए बहुत सारे गहने जेवरात और कैश घर में रखे हुए थे, लेकिन चोरों ने उनके सारे सपनों पर पानी फेर दिया. घर के मालिक की माने, तो लगभग 10 लाख के सोने के जेवरात और घर में रखे हुए लगभग 60 हजार कैश की चोरी हुई है.
लोहे के रॉड से घर का ताला तोड़ा गया
जानकारी के मुताबिक लोहे के रॉड से घर का ताला तोड़ कर घर में चोर घुसा है. चोर घर में रखे अलमीरा और बॉक्स पलंग में रखे सारे गहने और पैसे लेकर फरार हो गए.वहीं जब घर के बगल में रहनेवाले पड़ोसी के घर चोर ताला तोड़ने गये, तब तक लोगों की आहट आने लगी. जिसकी वजह से चोर घर का ताला ही तोड़ पाये, लेकिन चोरी नहीं की.
पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा
वहीं जब घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये. लोगों का कहना है कि बस्ती में पहले भी कई चोरी की घटनायें हुई है, लेकिन पुलिस ने उसमें कोई कार्रवाई नहीं की. जिसका परिणाम है कि चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. मोहल्ले में खुलेआम ब्राउन शुगर गांजा और की बिक्री हो रही है.
4+