धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिले में 2200 मृत लोगों को चिन्हित किया गया है. यह वैसे लोग है, जिनके खाते में पेंशन की राशि जा रही थी. उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर 300 से अधिक लाभुकों के बैंक खाते से 34 लाख रुपए से अधिक की वसूली की गई है. यह रकम झारखंड में सर्वाधिक है. विशेष अभियान के क्रम में 2200 मृत लाभुकों को चिन्हित किया गया, जिनके बैंक खाते में पेंशन की राशि जा रही थी. अन्य मृत लाभुकों के खातों से राशि वसूल करने का अभियान जारी रखने की बात कही गई है. दिसंबर महीने के अंत -अंत तक सभी बैंक खातों से राशि की वसूली कर ली जाएगी.
नाम विलुप्त करने की प्रक्रिया हो रही शुरू
बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई है कि धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद में लगभग 50,000 से अधिक राशन कार्ड धारी राशन नहीं उठा रहे है. धोती, साड़ी और लूंगी वितरण में भी उनकी कोई रुचि नहीं है. इसके लिए उपायुक्त ने पिछले तीन से पांच साल तक राशन नहीं उठाने वाले लोगों का नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. कहा गया कि ऐसे लोगों के नाम हटा देने से योग्य लाभुकों को राशन कार्ड जारी किया जा सकेगा और वह राशन उठा सकेंगे. यह भी निर्णय हुआ है कि राशन कार्ड धारी, जो पिछले 6 महीने अथवा एक साल से राशन नहीं उठा रहे हैं, उनकी सूची बनाकर उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा. धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन ने सोशल मीडिया X पर कहा है कि सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति एवं कल्याण शाखा की समीक्षा में जिले के मृत लाभुकों को मिल रही पेंशन की 34 लाख रुपए की राशि लाभुकों के बैंक खाते से वसूली गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+