जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):झारखंड में बालू की अवैध लूट कोई नयी बात नहीं है, यहां बालू माफिया रोजाना करोड़ों के बालू की तस्करी करते है, जिससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान होता है. इसकी जानकारी बड़े बड़े अधिकारियों के साथ नेताओं को भी होती है, लेकिन आज तक इस पर पूर्ण रुप से रोक नहीं लगी है, लेकिन जमशेदपुर के एसडीएम इन दिनों बालू की अवैध तस्करी के खिलाफ एक्शन में दिख रहे है. यही वजह है कि आज एक बार फिर एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है.
अवैध गिट्टी बालू भंडारण के खिलाफ एसडीएम की बड़ी कार्रवाई
जहां शहर के एनएच 33 के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत गौडगोड़ा गांव में अवैध बालू गिट्टी के भंडारण की गुप्त सूचना पर जमशेदपुर की एसडीएम पारुल सिंह ने वंहा छापेमारी की. औचक छापेमारी के दौरान यहां से भारी मात्रा में अवैध बालू, गिट्टी को तत्काल जब्त कर लिया गया है. वंही इस दौरान खड़े कई हाईवा और 407 ट्रक को भी जब्त किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक जब्त सारा अवैध बालू दीपक और राकेश कुमार का
है. फिलहाल दोनों फरार चल रहे है.
एसडीएम ने दी सख्त चेतावनी
आपको बता दें कि पूर्वी सिंहभूम में पहली बार अवैध बालू का स्टॉक नहीं पकड़ाया है, इससे पूर्व भी एसडीएम पारुल सिंह ने कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध बालू गिट्टी को जब्त किया जा चुका है. एसडीएम ने साफ कहा है कि जिला में इस तरह का अवैध भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध बालू गिट्टी के काम में शामिल लोग काम छोड़ दें, अन्यथा उन सभी पर कार्रवाई होंगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+