जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के ग्रामीण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने चाकुलिया से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगने का काम किया करते थे.
इंस्ट्राग्राम के जरिए लोगों को करते थे ठगी
आपको बताये कि ये शातिर साईबर अपराधी इंस्ट्राग्राम या अन्य ऐप पर अपना जॉब दिलाने होटल या अन्य चीजों की तस्वीर दिखाकर लिंक भेजते थे, और उसकी रैटिंग मांगते थे, और रैटिंग देने के बाद लोगों को उसके बदले कुछ पैसे दिया करते थे और फिर झांसा में लेकर लोगों से अधिक रुपये ठगने का काम करने लगे थे.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्रतिबिंब एप की मदद से शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नवीन चंद्र महती, राहुल महतो, अजय दलाई, सुरज दलाई, जय सेनगुप्ता और राम चंद्र महतो को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी चाकुलिया के पूर्णापनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.ऐसे साइबरों अपराधियों से लोगो को बचने की सलाह पुलिस ने दी है, और कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ लोगों को सतर्क रहना जरूरी है औऱ अगर कोई इसके शिकार हो जाते है. तो वे तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दे. ताकि पुलिस जल्द से जल्द साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सके.
प्रतिबिंब एप की मदद से विभिन्न जिलों से साइबर अपराधियों को किया जा रहा गिरफ्तार
बता दें कि साइबर क्राइम को देखते हुए पुलिस की टीम प्रतिबिंब एप की मदद से लगातार साइबर क्राइम पर विराम लगा रही है. इसी के तहत झारखंड के विभिन्न जिलों से पुलिस लगातार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है औऱ उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है. लेकिन इन सबके बावजूद भी साइबर क्राइम का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी की झारखंड पुलिस और साइबर पुलिस कब तक झारखंड से साइबर क्राइम के मामलों पर पुर्ण विराम लगा पाती है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+