जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में अयोध्या के तर्ज पर बने राम मंदिर का आज तृतीय वर्ष गांठ हैं, इस अवसर पर सूर्य धाम कमेटी की तरफ से 22 से लेकर 28 फरवरी तक राम कथा का आयोजन किया जाएगा, जहां आज से बारीडी से सिद्धगोड़ा सूर्य धाम राम मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई, इस शोभायात्रा में सूर्य धाम कमेटी के संरक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत हजारों महिला श्रद्धालु शामिल हुई. पूरे जमशेदपुर शहर को गेरुआ रंग में रंग दिया गया, तो वहीं जय श्रीराम के नारे से पूरा शहर गूंज उठा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास खाली पैर इस शोभायात्रा में कई किलोमीटर पैदल चल भगवान राम के प्रतिमा को सर पर रख राम मंदिर पहुंचे. इस शोभायात्रा में भगवान श्री राम के साथ अन्य भगवानों की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही. वहीं पूरे शहर को विद्युत सज्जा से दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया है.
“देश में असुरी शक्तियां हावी होने का प्रयास कर रही है”
रघुवर दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में असुरी शक्तियां हावी होने का प्रयास कर रही है. मगर जिस तरह से देश के जो यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास का कार्य कर रहे हैं, देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता. इसकी वजह से अब जो बुरी शक्तियां थी, वह कहीं ना कहीं अब खत्म होने के कगार पर है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+