गिरिडीह (GIRIDIH) : पारसनाथ इंटर कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर अपने तीन मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन झारखंड राज्य शिक्षा वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सरकार के खिलाफ किया गया.
क्या है तीन मुख्य मांगे
बताया की हम सभी का तीन मुख्य मांगे हैं. जिसमे स्कूल कॉलेजों की जांच विधि सम्मत कराने,पूर्व जैक बोर्ड का गठन करने,अनुदान स्कूल कॉलेजों को घाटा अनुदान देने संबंधित शामिल है.
शिक्षण संस्थानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार
मौके पर अपनी मांगों को लेकर कॉलेज प्राचार्य गौरीशंकर पाण्डेय ने बताया कि सरकार वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जो अब असहनीय हो गया है.
मौके पर ये रहे उपस्थित
इस दौरान उप प्राचार्य अलाउद्दीन अंसारी वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रो.के के पांडेय,प्रो.सुनील सिंह,प्रो.त्रिभुवन कुमार,बिपिन कुमार,प्रो.रीना सिंह,सत्येंद्र यादव,मनोज कुमार,वसीम अख्तर,शमीम अंसारी,आशा कुमारी,प्रो.बेलाल अंसारी,सुप्रिया महतो हेड क्लर्क विजय शंकर प्रसाद,वाहिद अली,मेघलाल महतो,टेकनारायण महतो, परवेज अंजुम,सुनील यादव,बालेश्वर महतो,विकास लोहानी,त्रिपुरारी,नंदलाल महतो,नीलकंठ साव,अजय ठाकुर,प्रवीण पांडेय,नीतीश कुमार,शांति देवी,वासुदेव दास आदि शिक्षक शिक्षकेतर उपस्थित थे.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार , गिरिडीह
4+