जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): इन दिनों जमशेदपुर पुलिस की ओर से नशीली दवा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस की इस एक्शन के बाद उन्हें बारी-बारी से सफलता भी हाथ लग रही है. दरअसल जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र में रविवार क़ी शाम एक दवा बिक्रेता के और एक ओटो पार्ट्स सहित उसके तीन ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 25 लाख रुपयों क़ी नशीले दवा और इंजेक्शन बरामद किया गया है. इतना ही नहीं मौके पर दो दवा विक्रेता और उसके एक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जमशेदपुर एसएसपी ने सभी मेडिकल क्लिनिक के विक्रेताओं को चेतावनी दे रही है कि दुकानदार केवल डॉक्टर के द्वारा लिखी गई दवा ही मरीजों को दें.
दवा दुकानदार केवल डॉक्टर के द्वारा लिखा गया दवा दें मरीजों को
वहीं इस मामले पर एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि नशीले दवाओ की बिक्री होने के कारण क्राइम बढ़ता जा रहा है, आए दिन नशे से जुड़े क्राइम की शिकायतें सामने आ रही थी. जिसे देखते हुए पुलिस की एक टीम ने दवा दुकानों और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद किया गया है. पुलिस के लिये ये बड़ी सफलता है, पुलिस आगे भी नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के लिये कार्रवाई करती रहेंगी. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि शहर के दवा दुकानदार केवल डॉक्टर के द्वारा लिखा गया दवा ही मरीजों को दें, अन्यथा किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गईं तो कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+