धनबाद(DHANBAD) | धनबाद पुलिस के नाक में दम किए गिरोह को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है. इस गिरोह के पकड़े जाने से कई छोटे -बड़े कांडों का खुलासा हो गया है. चोरी की घटनाओं से पुलिस लगातार परेशान थी. कभी सोने की दुकान में चोरी हो रही थी तो कभी प्लाई की दुकान में. तो कभी लिफ्टर गैंग बाइक उड़ा ले रहा था . यह गिरोह सरायढेला थाना क्षेत्र को निशाने पर लिए हुए था. सोमवार को डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी से कई कांडों का खुलासा हो गया है. भारी मात्रा में चोरी गए सामानों की बरामदगी भी हुई है.
तीन बाइक भी बरामद की गई है. चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. यह गिरोह काफी शातिर था. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को पहले खोल लेते थे. उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को लोहारकुल्ली के पास के एक तालाब से बरामद कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए चोरो ने घटनाओं के बारे में स्वीकारोक्ति बयान भी दिया है. पुलिस अब इस गिरोह को पूरी तरह से तहस -नहस करने में जुटी हुई है.
तीन बाइक के अलावा चांदी का लोटा -तीन पीस, सिंदूर रखने की किया- 03 पीस, कसैली -20 पीस, पायल एक जोड़ी, मछली -चार पीस, चम्मच -सात पीस, रिंग- छह पीस, बाला- आठ जोड़ा, पेन -एक पीस, कजरौटा -तीन पीस, मूर्ति -6, ब्रासलेट- तीन, चूड़ी -तीन, बिछिया- पांच जोड़ा, कटोरा -आठ पीस, दो ग्लास, तीन रिंग, माहुली- 31, पान का पत्ता -आठ, ताबीज -11, चेन एक, चंद्रमा- 10, लॉकेट- एक, प्लेन सिक्का -एक, जितिया- चार, सिंहासन -एक, सजावट की मूर्ति- एक, प्लेट पांच, घुंघरू -30 ग्राम, अन्य चांदी के सामान 20 ग्राम के अलावा अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+