जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शहर में बढ़ते वाहन चोरी के मामले पुलिस के लिए सर दर्द बन चुका था. हर दिन किसी ना किसी क्षेत्र से वाहन चोरी की खबरें सामने आती है.चोरी की बढ़ती वारदात को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी शुरू किया.इस छापेमारी में वाहन चोर गिरोह के एक बड़े सरगना का खुलासा किया है.छह गाड़ियों के साथ नौ चोर को भी गिरफ्तार किया है.
जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस ने चोरी की छह गाड़ियों के साथ कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में गोलमुरी टुइलाडुंगरी 125 बी ब्लॉक निवासी अमित मुंडा उर्फ टोंटो, बर्मामाइंस हनुमान मंदिर के पास रहने वाले बिट्टू कालिंदी, टुइलाडुंगरी निवासी सागर कालिंदी, टुइलाडुंगरी निवासी बासुदेव बेहरा, टुइलाडुंगरी निवासी रवि महानंद, सिदगोड़ा टाटा लाइन निवासी अमित लोहरा उर्फ गोलू, बर्मामाइंस निवख़सी रोहित कुमार जायसवाल उर्फ धरती, गुरमित उर्फ गोलू और चाईबासा निवासी पंकज शर्मा शामिल है.
उनके पास से होंडा साइन संख्या जेएच 05 सीएच 27907, हीरो डिलक्स ओआर 4टी 0602, स्कूटी जेएच05एयू 8581, हीरो होंडे स्पलेंडर प्लस जेएच 05जे 9671, एक्टिवा जेएच 05डीइ 4586 और हीरो स्प्लेंडर प्लस जेएच 05 जी 0776 को जब्त किया गया है.
सिटी एस पी के विजय शंकर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अवर निरीक्षक की टीम कुंदन कुमार सिंह, रितेश तिग्गा, गोपाल कृष्णा, निलेश कुमार, अरविंद कुमार और आरक्षी दिलीप कुमार राम ने सबको पकड़ा है, उन्होंने कहा कि इन लोगों की गिरफ्तारी से शहर में हो रहे बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगा.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+