जमशेदपुर(JAMSHESPUR):जमशेदपुर के मानगो में हुए डबल मर्डर केस के बाद जमशेदपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है. आपको बताएं कि बीते दिनों मानगो में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें एक युवक पर फायरिंग की गई थी, वहीं जब इसकी सूचना पर टाइगर मोबाइल का जवान पहुंचा तो उस पर भी फायरिंग की गई. घायल अवस्था में दोनों को टीएमएच में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों की मौत हो गई.
डीएसपी से लेकर तमाम पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया गया
वहीं इस घटना के बाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. ताकि फिर इस तरह की घटना शहर में नहीं घटे. शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए डीएसपी से लेकर तमाम पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया गया और सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां सुनिश्चित की गई. वहीं इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी ठीक करवाने का आदेश दिया गया है. और जगह-जहग पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि अपराधियों पर नजर रखी जा सके.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है
आपको बताएं कि डिजिटल के इस दौर में सीसीटीवी कैमरा पुलिस को किसी भी मामले का उद्वेदन करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, यदि सीसीटीवी कैमरा नहीं होता है, तो बहुत सारे मामले का खुलासा करने में पुलिस को परेशानी होती है. अब पुलिस तीसरी आंख पर ही निर्भर है. वहीं मानगो डबल मर्डर केस में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है.
4+