जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : आपने आमतौर पर महंगे और भारी चीज़ों की चोरी के किस्से सुने होंगे. कई बार जेवर तो कई दफा गाड़ी और बाइक की चोरी के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या कभी आपने पेट्रोल चोर के बारे में सुना है. नहीं तो बता दें कि इन दिनों पेट्रोन की कीमत इतनी बढ़ गई है कि पेशेवर चोर अब जोखिम उठा कर पेट्रोल चोरी की घटना को भी अंजाम देने में लगे हैं. दरअसल, जमशेदपुर के बिस्टुपुर से पेट्रोल चोरी की घटना सामने आई है. चोरी का सारा वाक्या घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके आधार पर पुलिस मामले में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी है.
योजना में सफल नहीं हुए चोर
बिस्टुपुर स्थित इंटक के एक नेता राकेश्वर पांडेय के घर के बाहर दो बाइक खड़ी थी. इलाके की तफ्तीश कर रहे चोरों की नज़र इन बाइक पर पड़ी और उन्हें पेट्रोल चोरी की एक अच्छा मौका मिल गया. दोनों ने आगे-पीछे दिखा और किसी को आस-पास नहीं देख पेट्रोल चोरी की कोशिश में लग गए. हालांकि कुछ ही समय में किसी के घर से बाहर आने के कारण चोरों की योजना सफल नहीं हो सकी और दोनों मौके से फरार हो गए. ऐसै में ये कहना गलत नहीं होगा कि शहर में इन दिनों चोरी की घटना आम बात हो गई है. रोज किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस इन चोरी की घटनाओं पर कब तक लगाम लगा पाती है यह आने वाला समय ही बताएगा.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+