जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच के जमकर मारपीट हुई, जहां सोनारी जनता बस्ती के रहने वाले कुछ लोग पुरानी आपसी विवाद को लेकर रामनगर के बस्ती में पिस्टल के साथ पहुंचे.वहीं दोनों पक्षो में बात बात पर बहस इतनी बढ़ गयी और रामनगर के लोगों ने सोनारी जनता बस्ती से आये युवकों को घेर कर उनपर लाठी डंडे इट्ट पत्थर बरसाने लगे.
पुलिस ने कराया मामला शांत
वहीं मारपीट में घायल हुए लोगों को जब ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो वहां भी सभी ने जमकर हंगामा बवाल किया. जिससे एमजीएम में अफरा तफरी मच गयी, वहीं पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहें घायलों को पुलिस ने समझाया फिर जाकर मामला शांत हुआ.
पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ी वारदात हो सकती थी
आपको बताये कि जहां पुलिस यदि नहीं पहुंचती तो एक बड़ा घटना हो सकता था, लेकिन किसी तरह भीड़ से बचाकर पुलिसकर्मियों ने घायलों को इलाज कराने एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन वहां भी घायलों ने डॉक्टर नर्स से किसी बात को लेकर लड़ने झगड़ने लगे और अस्पताल में जमकर बबाल काटा है, लेकिन पुलिस की डर से शांत हो गये.तब जाकर सभी का इलाज हुआ है.फिलहाल पुलिस घायलों के पास से एक देशी कट्टा जप्त कर घटना की छानबीन में जुट गयी है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+