जमशेदपुर:ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाई दीपावली, लोगों से 'वोकल फ़ॉर लोकल' अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर और राम मंदिर में दीपावली की रौनक में देखने को मिली. रोशनी के पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर सूर्य मंदिर परिसर में अयोध्या की तर्ज पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य मंदिर के आसपास के क्षेत्र को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. जहां श्रीराम मंदिर प्रांगण और पूरे मंदिर परिसर में 11 हजार देशी घी के दीये जलाए गए. इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
महामहिम रघुवर दास ने मंदिर परिसर में पहला दीपक जलाया
ओडिशा राज्यपाल रघुवर दास ने मंदिर समिति के सदस्यों के संग दीपक जलाकर दिपावली की खुशियां साझा की. इस दौरान हजारों की संख्या में जले दीपों से पूरा मंदिर परिसर जगमग नजर आया. ऐसा लगा मानो अमावस्या की काली रात को दीपों की रोशनी ने पूर्णिमा की रात में बदल दिया गया है. जैसे-जैसे शाम ढलती गई वैसे-वैसे दीपक भी सुनहरी रंगत के साथ जगमगा उठे. जहां ओडिशा के महामहिम रघुवर दास ने मंदिर परिसर में पहला दीपक जलाया और मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया.
झारखंड वासियों को दीपावली और महापर्व छठ पूजा की दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल ओडिशा राज्य के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर सहित झारखंड वासियों को दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख-समृद्धि और संपन्नता की कामना की. उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फ़ॉर लोकल' के अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए कुम्हार द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये सहित स्थानीय उत्पादों के अधिक से अधिक प्रयोग में लाकर गरीब वर्गों की दीपावली खास और खुशहाल बनाने की अपील की.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+