सरायकेला में काफी तेजी से फैल रहा है अवैध लॉटरी का धंधा, पढ़ें कैसे गांव के सीधे-साधे लोगों को लालच देकर किया जा रहा है बर्बाद


सरायकेला(SARAIKELA):जमशेदपुर का सरायकेला जिला हमेशा चर्चा में बना रहता है. कभी अवैध शराब के धंधे को लेकर, कभी ब्राउन शुगर के कारोबार को लेकर, तो कभी अवैध लॉटरी के धंधे को लेकर. सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध लॉटरी का खेल एक बार फिर शुरु होने से पुलिस को खुली चुनौती मिली है.
गांव के सीधे-साधे लोगों को लालच देकर किया जा रहा है बर्बाद
आपको बताये कि अवैध लॉटरी का गोरखधंधा काफी तेजी से सरायकेला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फैल रहा है. जहां लालची लॉटरी के अवैध कारोबारी गांव के सीधे-साधे लोगों को अमीर बनने की झूठी लालच देकर अपने झांसे में लेते हैं और फिर उन्हें बर्बाद कर देते हैं. सबसे ज्यादा शिकार चौका, नीमड़ीह के रघुनाथपुर के लोग हो रहे है, और अपनी मेहनत की कमाई को गंवा रहे हैं.
एक सप्ताह में इस जिले में 30 लाख रुपए का कारोबार हुआ है
एक तरफ जहां गांव के लोग मेहनत से कुछ पैसे कमाते हैं तो वहीं कुछ लॉटरी के वैध कारोबारी इनके मेहनत के पैसों को लालच देकर बर्बाद करने में लगे रहते हैं. आपको बता दे कि चांडिल के रहने वाले राजू कुम्हार इस धंधे का सबसे बड़ा सरगना है. जो जमशेदपुर के लॉटरी माफियाओं के साथ मिलकर सरायकेला जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को इसके दलदल में फंसा रहा है. सूत्रों की माने, तो एक सप्ताह में इस जिले में 30 लाख रुपए का कारोबार हुआ है.
4+