Jamshedpur News: इस होली करें हर्बल रंग-गुलाल का इस्तेमाल, रहें सुरक्षित, पढ़ें जमशेदपुर नगर आयुक्त की अनोखी अपील

जमशेदपुर(JAMSHDPUR):इस बार की होली 14 मार्च को मनाई जायेगी, ऐसे में लौहनगरी में इसको लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. होली रंगों को त्यौहार है, जिसमे लोग रंग-गुलाल लगाते है, लेकिन कैमिलक वाले रंग गुलाल से लोगों की स्किन पर इसका बुरा असर पड़ता है. इसी को देखते हुए जमशेदपुर नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने शहर वासियों से होली मे हर्बल रंगों के इस्तेमाल करने की अपील की है. जिससे स्वास्थ्य को नुकसान नहीं होगा.
पढ़ें जमशेदपुर नगर आयुक्त की अनोखी अपील
नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने कहा कि एसएजी की महिला समूह द्वारा प्लास के फूल से अबीर बनाया जा रहा है, जिसके इस्तेमाल से आपको किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, साथ ही महिला समूह द्वारा बनाया गया रंगों से आप सुरक्षित रहेंगे.
महिला समुह की ओर से बनाया जाता है हर्बल रंग
उन्होंने कहा एसएजी के महिला समूह होली दीपावली और अन्य त्यौहार में तरह तरह के सामान बनाती है, इसके इस्तेमाल करने से कोई हानि नहीं होती है, साथ ही इन महिला समूह का इससे अच्छी कमाई होती है, तो इस होली में सभी हर्बल रंग और अबीर का इस्तेमाल करें और सुरक्षित होली खेलें.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+