झारखंड विधानसभा कैंटीन के मटन में निकला कीड़ा, अध्यक्ष के पास हुई शिकायत

रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के कैंटीन के खाने में कीड़ा निकला है. अब इसको लेकर बवाल शुरू हो गया है. मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के नाम सभी विधायकों के निजी सहायकों ने एक पत्र लिखा है. जिसमें कई बिंदु दिए गए है. पत्र में सबसे बड़ी बात बताई गई है कि सदन में शुक्रवार को जब सभी खाना खा रहे थे तब उनके मटन में कीड़ा निकला था. इसके साथ ही कावेरी होटल के मैनेजर के पास भी शिकायत की गई. लेकिन उनके द्वारा सही से व्यवहार नहीं किया गया. बताते चलें कि कावेरी को विधानसभा के कैंटीन का टेंडर मिला हुआ है. इसके अलावा शिकायत में ये भी लिखा गया है कि खाना भी पेट भर नहीं दिया जाता है. साथ में मिठाई भी नहीं मिल रही है. जब भी मांगते है तो कहा जाता है कि खत्म हो गया. निजी सहायकों ने लिखा है कि खाने में 25 प्रतिशत पैसा उनका भी लगता है, लेकिन कैंटीन में उन्हें ठीक से खाना नहीं मिल रहा है. जब भी कोई प्रोग्राम में भी खाना खाने गए तो उनके साथ व्यवहार सही नहीं रहता है.
4+