जमशेदपुर(JAMSHEDPUR )- प्रशिक्षण देने वाला विमान जो लापता हुआ है उसके बारे में कुछ भी सुराग नहीं मिला है. वैसे कुछ लोगों ने कहा कि यह चांडिल डैम में गिरा और उसी में डूब गया लेकिन एनडीआरएफ की टीम वहां घंटों तलाश करती रही कुछ भी नहीं मिला. इसलिए एन लापता ट्रेनी विमान को ढूंढने के लिए नौ सेना की मदद ली जायेगी. उल्लेखनीय है कि ट्रेनिंग प्लेन सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार पूर्वाहन 11.19 पर उड़ान भरा था. उड़ान भरने के महज कुछ मिनट बाद इसका संपर्क एटीसी से खत्म हो गया था.उसके बाद से खोज जारी है.बुधवार रात तक इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला है इसमें सवार पटना के पायलट शत्रुनंद और स्थानीय आदित्यपुर के शुभ्रोदीप दत्ता के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है. अभी तक विमान के बारे में नहीं पता चलना, चिंता का विषय बताया गया है.
लापता विमान को खोजने का जिम्मा नौसेना को मिला
ट्रेनी विमान सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरा था. कुछ ही मिनट बाद इसका संपर्क एटीसी से टूट गया. उसके बाद से अफरातफरी मची हुई है. यह ट्रेनिंग विमान अल्केमिस्ट एवियशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का था. विमान के लापता होने के बाद पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन लगातार खोजबीन कर रहा है लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. इधर सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन ने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को पत्र लिखकर लापता विमान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सेना का सहयोग देने का आग्रह किया है. रक्षा राज्य मंत्री ने जिला प्रशासन के आग्रह पर तुरंत पहल शुरू की. विशेष विमान से नौसेना के 15 अधिकारियों की खोजी टीम चार हाइड्रो सेलर्स मशीन और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ रांची भेजने का आदेश दिया. नौसेना की पूरी टीम चांडिल डैम में लापता विमान का पता करने का प्रयास करेगी. डैम के पास स्नान कर रहे तपन मांझी और रूस मांझी ने बताया कि एक विमान जिसका इंजन आवाज कर रहा था वह डैम में डूब गया. सूचना के आधार पर एनडीआरएफ की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी..अब देखना होगा नौसेना की टीम क्या बता पाती है.
4+