जमशेदपुर: पुआल टाल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, पढ़ें कैसी हुई अगलगी की घटना


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर स्थित बागबेड़ा के रोड नंबर 4 में पुआल टाल में गुरुवार के दिन अचानक आग लग गई. जिसमें रखा पूरा पुआल जलकर खाक हो गया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुआल टाल के मालिक राम जी सिंह ने बताया की छठ पूजा की साफ सफाई कर कचरे में उन्होंने आग लगाया था, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए उनके टाल तक पहुंच गया, और भयावह रूप ले लिया.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
वहीं इसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई, तो मौके पर दमकल विभाग की गाड़िया पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं आपको बताये कि इस घटना में पुआल टाल के मालिक की लापरवाही साफ साफ नज़र आ रही है.
अगलगी में लाखों का नुकसान
वहीं पुआल टाल के मालिक के मुताबिक इस अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है.गनीमत रही कि आग लगने के समय वहीं कोई भी मौजूद नहीं था, वरना किसी की जान जा सकती थी.फिलहाल स्थिति सामान्य है.
4+