जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर और मानगो सीओ सुबोध श्रीवास्तव पदभार संभालते ही पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे है. फिलहाल उनको मानगो के साथ-साथ जमशेदपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पदभार लेते ही पहली चेतावनी उन्होंने भू-माफियाओं को दी है. जमशेदपुर और मानगो में अगर कोई भू माफिया सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करवा रहे हैं तो सावधान हो जाये.
पदभार संभालते ही सक्रिय नजर आ रहे हैं मानगो सीओ
सीओ सुबोध श्रीवास्तव ने भू माफिया को साफ तौर पर कहा कि सरकारी जमीन पर से अपनी नजर हटा लें नही तो भारी मुसीबत का सामना करना पड़ जाएगा. उन्होंने साफ किया कि अगर किसी भू माफिया ने सरकारी जमीन को प्लाटिंग कर बेचने का काम किया तो उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. उस तरह के भू माफिया को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जएगा.
भू-माफियाओं को दी ये चेतवानी
सीओ सुबोध श्रीवास्तव ने साफ किया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई जगहों की शिकायत उनके पास है, अगर भू माफिया अब भी सुधरेंगे तो विभाग उन्हें सुधारने का काम करेगा. जितनी भी शिकायत उनके पास है उन सभी सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के साथ कार्रवाई की जाएगी. जिसकी तैयारी कर ली गई है.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा
4+