जमशेदपुर:बालू कालाबाजारी पर गरमायी झारखंड की राजनीति, पूर्वी सिंघभूम में बीजेपी-झामुमो में बढ़ी तकरार, पढ़ें जांच में क्या हुआ खुलासा

जमशेदपुर(JAMSHDPUR):झारखण्ड विधानसभा में बालू के कालाबाज़ारी को लेकर धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने सवाल उठाया था, जिसके बाद पूर्वी सिंघभूम में बीजेपी और झामुमो पार्टी आमने सामने आ गयी है, दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहें है. बीजेपी नेता डॉ दिनेशा नंद गोस्वामी ने कहा कि बहरागोड़ा मे बालू का खेल झामुमो नेताओं के संरक्षण मे चल रहा है, उनका साफ कहना है कि झामुमो के नेताओं के और जिला प्रशासन के देखरेख मे बालू की काला बाज़ारी हो रही है.प्रतिदिन रात भर सैकड़ों डंफर बालू अवैध तरीके से निकाला जा रहा है.
बालू कालाबाजारी पर गरमायी झारखंड की राजनीति
वहीं उनके इस बयान पर झामुमो के जिला संयोजक प्रमुख बगराई मरांडी ने कहा कि आज से नहीं काफी दिनों से बीजेपी नेताओं के द्वारा बालू का कालाबाज़ारी की जा रही है, उन्होंने कहा कि बीजेपी के सरकार के समय से ही बालू का लूट खसोट हो रहा है. झारखण्ड सरकार बालू सहित अन्य खनन पर रोक लगायी तो इन लोगों को परेशानी हो रही है. जानबूझ कर झामुमो पर गलत आरोप लगा रहें है.
पढ़ें जांच में क्या हुआ खुलासा
वहीं इसके बाद जिला प्रशासन की एक टीम जब बहरागोड़ा बालू घाट का निरीक्षण करने पहुंची, जहां टीम का नेतृत्व घाटशीला के एसडीएम सुनील चंद्र कर रहें थे, इस दौरान सीओ एवं थाना प्रभारी दल बल के साथ मौजूद रहें, एक जगह पर बालू का भंडारण को देख टीम ने जांच शुरू की.एसडीएम ने कहा कि बालू का खेल नहीं होगा, गलत पाए जाने पर कार्रवाई होगी.हालांकि बालू को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है तो वहीं जिला प्रशासन की टीम भी अब सक्रिय हो कर बहरागोड़ा क्षेत्र मे बालू की जांच शुरू कर दी है, अब देखना यह है कि मामले मे दोषी कौन है. यह पूरी तरह जांच के उपरांत ही पता चल पाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+