जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में कोर्ट के सभी वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. बीते कल यानी 11 अप्रैल को अधिवक्ता चंदन कुमार को हाथों में हथकड़ी लगाकर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया. इसके विरोध में आज 12 अप्रैल को जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ता कोर्ट के काम को बंदकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं
कोर्ट के सभी अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. पुलिस पर इनका आरोप है, कि अधिवक्ता को हथकड़ी नहीं लगाना था. चंदन कुमार एसएसपी से जमशेपुर के शास्त्रीनगर में दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प को लेकर दंगाइयों पर कार्रवाई की मांग को लेकर उनसे मिलने गए थे. लेकिन अधिवक्ता चंदन कुमार को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
किसी भी अधिवक्ता को हथकड़ी लगाना कोर्ट के नियम के विरुद्ध
इनका कहना है कि अधिवक्ता चंदन कुमार को हथकड़ी लगाना कोर्ट नियम के विरुद्ध है. कोर्ट की ओर से पहले ही किसी भी अधिवक्ता को हथकड़ी नहीं लगाने का आदेश दिया गया था. बावजूद इसके पुलिस ने अधिवक्ता चंदन को हथकड़ी लगाकर जेल भेजा. इसी के विरोध में आज कोर्ट के सभी अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. और कोर्ट परिसर में पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. सभी अधिवक्ताओं का मानना है कि गलत ढंग से चंदन कुमार को फंसाया गया है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+