धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल के अधिकांश औद्योगिक परिसर में फिलहाल जहां सियार लोट रहे हैं, वही उम्मीद की एक नई किरण भी जगी है. धनबाद में मंगलवार को व्यापार व उद्योग जगत के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में सरकार की ओर से उद्योगों को मिलने वाली सुविधा और सहायता की जानकारी दी गई. उद्योगों की वजह से एक समय का हंसता -खिलखिलाते कोयलांचल आज उजाड़ दिखने जीटी रोड के दोनों किनारे लगे हार्ड कोक उद्योगों की चिमनी से धुँवा निकलना बंद हो रहा है. रिफ्रैक्टिव उद्योग तो इतिहास की बात हो गई है. झारखंड बनने के बाद भी इस इलाके का औद्योगिक विकास नहीं हुआ ,लोगों को उम्मीद थी कि झारखंड बनने के बाद यह इलाका फिर से उद्योगों से हरा भरा हो जाएगा.
झारखण्ड बनाने के बाद भी नहीं मिला लाभ
लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. उद्योग के नाम पर सिंदरी का बंद कारखाना नाम बदलकर, साझेदार बदलकर फिर से शुरू हुआ है इसके अलावा औद्योगिक विकास के नाम पर किसी के पास कहने का कोई आंकड़ा नहीं है सभी अतिथियों को बिनोद पसारी ने भागवत गीता भेंट कर स्वागत किया. डीआईसी जनरल मैनेजर शिव कुमार , एमएसएमई इन्वेस्टीगेटर सुजीत कुमार, दुर्गापुर एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रेसिडेंट सुमन राय, बीआरओ सौरभ मुखर्जी ,बाबूलाल अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्वागत भाषण संयोजक प्रभात सरोलिया ने देते हुए एमएसएमई सेमिनार की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी दी.बैंक मोड़ चैम्बर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने भी अपनी बात रखी. सर्वप्रथम जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक शिव कुमार ने सरकार की योजनाओं का जिक्र किया, विस्तार से उपस्थिति सभी लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए उत्प्रेरित किया.
योजनायों का लाभ उठाये उद्योगपति
फिर MSME के इन्वेस्टीगेटर सुजीत कुमार ने MSME के तहत व्यापार एवं उद्योग को मिलने वाली सुविधा के बारे मे जानकारी दी. बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके चट्टोपाध्याय ने एमएसएमई पर अपने बैंक की नीति और कार्य का विस्तार से वर्णन किया. . बंगाल एरोपोलिट् प्रोजेक्ट्स के अधिकारी ने अंडाल एयरपोर्ट के पास उपलब्ध जमीन के बारे मे जानकारी दी ,जहाँ MESME के माध्यम से सस्ती दर पर उद्योग लगाने एवं कॉमर्शियल कार्य के लिए उपलब्ध जमीन के बारे मे विस्तार से बताया. एसबीआई के सहायक प्रबंधक दिवाकर सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए, पीएनबी के एसएमई मैनेजर अमित कुमार ने एमएसएमई पर पीएनबी द्वारा हर प्रकार के सजग सहयोग का आश्वासन दिया,HDFC के मैनेजर अमित कुमार ने भी अपने बैंक की पॉलिसी को भी विस्तार से बताया, केनरा बैंक के मैनेजर अभिषेक झा, एक्सिस बैंक के एस सौंदिक ने भी चैम्बर और व्यापारियों को हर लाभ देने की बात कही.
सेमिनार में थे मौजूद ,लोगों ने की सराहना
सेमिनार में MVT से सर्वश्री बाबूलाल अग्रवाल अनिल मुकीम, बिनोद पसारी, जिला चैम्बर से चेतन गोयनका ,अजय लाल, बैंक मोड़ चैम्बर से पूर्व अध्यक्ष प्रभात सरोलिया, अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सचिव लोकेश अग्रवाल, संदीप मुखर्जी, योगेंद्र तुलसियान ,निर्मला तुलसियान, बिनोद तुलसियान पुराना बाजार सचिव श्रीकांत अग्रवाल, ललित सांवरिया, सुशील सांवरिया, वेद केजरीवाल, कृष्णा खेतान ,अमित जैन, अनिल गुप्ता, अमित अग्रवाल, सुभाष चौधरी, ललित कटेसरिया, सुनील कटेसरिया, डी एन चौधरी, संजय नरनौली, नितेश बजानिया, पवन सोनी, रमाशंकर बारात, सुभाष लिखमनिया, संजय सरावगी प्रेम गंगेसरिया, किशोर सिंह, सज्जन खरकिया सहित सैकड़ों व्यवसाई एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+