जमशेदपुर: रामनवमी, सरहुल और ईद को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी पैनी नजर, पढ़ें एसएसपी ने क्या कहा

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर रामनवमी, सरहुल और ईद को देखते हुए जिला प्रशासन ने शांति समिति के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. यह बैठक सिदगोड़ा टाउन हॉल मे किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला के डीसी अनंय मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने किया. बैठक में सभी आला अधिकारी के साथ थाना प्रभारी भी मौजूद रहें. जिला के उपायुक्त ने शांति समिति के सभी सदस्यों से राय लिया, कि किस प्रकार सभी पर्व को शांति और शोहार्द पूर्वक पूरा किया जाए इस पर चर्चा की गई.
समिति के सदस्यों ने रखी अपनी बात
समिति के सदस्यों ने अपने अपने अखाड़ा समिति क्षेत्रों मे कुछ कमियां गिनाई, जिसे दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया. सभी जरुरी चीजों को मुहैया करवाने का भरोसा दिलाया गया. वहीं शांति समिति के लोगों ने भी पर्व को शांति और सौहार्द के साथ संपत्र करवाने के दिशा मे काम करने का भरोसा दिलाया.
पढ़ें एसएसपी ने क्या कहा
जिला के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सभी पर्व को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी, सादे लिवाज में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. संवेदन शील इलाके को चिन्हित किया गया है. वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि सभी पर्व शांति और शोहार्द के साथ शहरवासी मना सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+