झारखंड के जामताड़ा में अपराधियों का तांडव, बाइक से पहुंचे और झोंक दी फायरिंग, पढ़िए विस्तार से !

धनबाद (DHANBAD) : धनबाद से सटे जामताड़ा में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने खूनी खेल खेला. पुलिस को चुनौती दी है. पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या कर दी है. रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए है. घटना के बाद पुलिस रेस हुई है और जाँच में जुटी हुई है. अपराधी ग्राहक बन पंप पहुंचे थे. नकाबपोश अपराधियों ने गोविंदपुर साहिबगंज स्टेट हाईवे पर स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर बाइक से तीन अपराधी पहुंचे.
वह सभी टीवीएस अपाची बाइक से आए थे. तेल भरवाने के बहाने पेट्रोल पंप पर रुके. उसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी जनार्दन माजी से रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उनके पेट में तीन गोलियां दाग दी और बैग लेकर चलते बने. इसके बाद तो अफरातफरी मच गई. इस घटना के बाद कर्मचारियों ने घटना की सूचना पंप मालिक और पुलिस को दी.
घायल जनार्दन माजी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले जाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान जनार्दन माजी की मौत हो गई. जनार्दन माजी बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चड़कादह गांव के रहने वाले थे. पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. अभी तक उसे कोई सुराग नहीं मिला है. जामताड़ा में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने स्थानीय लोगों में खौफ पैदा कर दिया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+