जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली से सटे पूड़ी सिल्ली चौक के पास गुरुवार शाम गेहूं लदे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगने से ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया. फिलहाल दमकल की गाड़ी को सूचना दे दी गई है.
जमशेदपुर से रांची जा रही थी ट्रक
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम गेहूं से लदा ट्रक जमशेदपुर से रांची की ओर जा रहा था. इस बीच पूड़ी सिली चौक के नजदीक अचानक ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारणकर लिया. जिससे ट्रक समेत ट्रक में रखा पूरा खाद्यान्न जलकर खाक हो गया. वहीं घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई. बाद में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. वहीं इस घटना में ट्रक चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि ट्रक में आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+