जमशेदपुर : विश्व दिव्यांग दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी का बड़ा बयान, दिव्यांग प्रतिशत खत्म करने की घोषणा


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री ने दिव्यांगजन के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कई दिव्यांग व्यक्तियों को सम्मानित भी किया.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री इरफ़ान अंसारी ने राज्य में दिव्यांगों से जुड़े एक बड़े बदलाव का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में दिव्यांग प्रतिशत प्रणाली को समाप्त किया जाएगा. मंत्री ने कहा, “दिव्यांग, दिव्यांग है. उन्हें प्रतिशत के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए. सभी दिव्यांगों को समान अधिकार मिलना चाहिए.” उन्होंने बताया कि इसे कैबिनेट में पास कर जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी.
इसके साथ ही मंत्री ने राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री हैं और आदिवासी व ईसाई समुदाय किसी के सामने हाथ नहीं फैलाता. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह “अफवाह फैलाने वाली पार्टी” बन गई है और सरकार के विकास कार्यों के खिलाफ भ्रम फैलाने में जुटी है.
मंत्री ने दावा किया कि हेमंत सोरेन सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और किसी दबाव में न झुकेगी, न टूटेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केंद्र शासित राज्यों को योजनाओं का पैसा भेज रही है लेकिन झारखंड के साथ भेदभाव हो रहा है. इसके बावजूद राज्य सरकार अपने संसाधनों से विकास योजनाओं को जारी रखेगी. कार्यक्रम सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुआ जहां दिव्यांगजनों को सम्मान और सुविधाएं प्रदान की गईं.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
4+